बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) (Home Minister Amit Shah) अपने बिहार दौरे (Amit Shah Bihar Visit) के दूसरे दिन, किशनगंज (Amit Shah in Kishanganj) पहुंचे। जहां उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर आयोजित सुन्दर सुभूमि कार्यक्रम (Sunder Subhoomi Karyakaram) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, कि वे देश के लिए आप अपने जीवन का एक लक्ष्य जरूर तय करें। इस दौरान देश के आर्थिक (Indian Economy) विकास का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, कि 2014 से पहले दुनिया की अर्थतंत्र की तालिका में भारत 11वें स्थान पर था। लेकिन आज आजादी के अमृत महोत्सव में भारत पांचवें स्थान पर आ गया है। वहीं किशनगंज के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह प्रोटोकॉल तोड़ते हुए, युवाओं के बीच जा पहुंचे और उनसे मुलाकात की (Home Minister Amit Shah broke the protocol, reached among the youth and met them)। (BJP) (Bihar BJP)
#AmitShah #BJP #Bihar
Amit Shah, Amit Shah Bihar Visit, amit shah in kishanganj, Amit Shah address in Kishanganj, Kishanganj Bihar, BJP, Bihar, Purniya, Amit Shah in Bihar, Bihar BJP, Amit Shah Bihar, PM Modi, Amit Shah Rally, Amit Shah Purnia Rally, Amit Shah Seemanchal tour, kishanganj News, किशनगंज Samachar, बीजेपी, अमित शाह का सीमांचल दौरा, किशनगंज में अमित शाह, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़